Breaking News

बिहार :: अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के चौथे दिन अनशनकारी की बिगड़ी हालत, मेडिकल टीम पहुँची

दरभंगा / बिरौल : नवभारत युवा सामाजिक सेवा संगठन की ओर से अनुमंडल के प्रमुख समस्याओं को लेकर गुरुवार को चौथे दिन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहा इधर अनशनकारी कमलेश राय की हालात बिगड़ते देख मेडिकल टीम पहुँचकर जांच कर स्लाइन चढ़ाया। फिर भी अनशनकारी की स्थिति नाजुक है। 

अध्यक्ष सह अनशनकारी कमलेश राय ने कहा कि चार दिन बीतने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से वार्ता के लिए कोई पहल नही किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अनशन के चार दिन बीत गयी। लेकिन प्रशासन की बात तो दूर अपितु पोखराम उत्तरी पंचायत जनप्रतिनिधियों भी अनशन स्थल पर पहुंचना मुनासिब नही समझ रहा है। जब तक डीएम खुद आकर अनशन को समाप्त नहीं कराएंगे हमलोग अब अनुमंडल घेरो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

  • अनशनकारी की हालत बिगड़ी, मेडिकल टीम पहुँची
  • चार दिनों के बाद भी विभागीय अधिकारी नहीं की वार्ता
  • अनशन के समर्थन में ऑटो चालक ने किया सड़क जाम
  • डीएम को आने की कर रहे इन्जार, अनशनकारी कमलेश राय का जांच करते मेडिकल टीम

इधर अध्यक्ष कमलेश राय के अनशन के समर्थन में ऑटो चालक संघ की ओर से एसएच 56 बिरौल-बेनीपुर मुख्य सड़क को दिन के 10 बजे जाम किया गया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। जाम के समर्थन में पहुँचे सैकडों लोगों का कहना है कि संगठन द्वारा जो सार्वजनिक हितों के लिए मांग की गई है उसे अतिशीघ्र पूरा करे। आज चार दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी हाल-चाल जानने तक नहीं पहुँच रहे है। इतना ही नहीं अनशन के दौरान स्थानीय प्रशासन कान में रुई डालकर ऑफिस से छुट्टी लेकर निकल रहा है। हम आमजन अभी शांतिपूर्ण ढंग से पेश आ रहे है लेकिन जब उग्र रूप धारण करेंगे तो शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस तानाशाही रवैये का परिणाम भुगतना होगा।

इस मौके पर संगठन के सचिव लालू कुमार, लक्ष्मी कांत झा, हीरा मिश्रा, दुर्गानंद झा, रोशन यादव, सत्यम के पिता मनिक मंडल, किशोरी मुखिया, सचिन चौधरी, मुकेश कुमार साहु, राजीव चौधरी, अविनाश चौधरी, पशुपति ठाकुर, निरंजन कुमार मंडल, महावीर साहु, गीता देवी, गुलो देवी, चुनचुन देवी, उषा, खुशबू, संजय झा, फोगनी मुखिया, ग्रीश चौधरी, गोपाल चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, ममता देवी सहित अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कमलेश राय को समर्थन दिया है।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *