दरभंगा : लहेरियासराय थाना से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने पॉश इलाके से सरकारी योजना का सवा लाख रुपया से भरा झोला मुखिया के हाथ से छीन कर फरार हो गये। घटना की जानकारी जैसे ही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को मिली, उन्होंने सभी थाने को अलर्ट करते हुए अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापामारी करने का आदेश दिया।
दिन-दहाड़े 3:30 बजे जब अलीनगर प्रखंड के हनुमाननगर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार चौधरी और पंचायत सेवक उमेश यादव लहेरियासराय टावर स्थित केनरा बैंक से 3 लाख 25 हजार रूपया निकाल कर पेट्रोल पंप के बगल में खड़ी अपनी कार में बैठने जा रहे थे, तभी लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो नवयुवक वहां पहुंचे और उनके हाथ से झोला छीनकर बलभद्रपुर की तरफ फरार हो गए। श्री चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों नवयुवक 20 से 25 साल के बीच के थे। उन्होंने बताया कि बैंक से उन्होंने सवा तीन लाख रूपया निकाला था, लेकिन 2 लाख रुपए पॉकेट में रख लिया था और सवा लाख रुपया जिसमें 100,500 और 20 रुपये की गड्डी थी, उसे झोले में रखा हुआ था। लेकिन अपराधियों ने सवा लाख रुपए पर ही हाथ साफ किया है। इस संबंध में मुखिया श्री चौधरी ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जिले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों के भागने वाले रास्तों पर पुलिस गस्ती तेज कर दी गई है।