दरभंगा : बहेड़ी प्रखण्ड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को भारतरत्न खान अब्दुल गफ्फार खां, सीमांत गांधी की 129वीं जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सरहदी गांधी भारतीय उप महाद्वीप में ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध अहिंसक संघर्ष के अग्रीम पंक्ति के महान सेनानी थे। सीमांत गांधी संयुक्त, स्वतंत्र व धर्मनिरपेक्ष भारत के प्रबल समर्थक थे। वह भारत विभाजन के विरोधी थे। खुदाई कीदमतगार जैसे सामाजिक संगठन की स्थापना कर उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। श्री चौधरी ने कहा कि भारत-पाक विभाजन के बाद भी उनकी आत्मा भारत में ही बसती थी। इनके अतिरिक्त पूर्व प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह, मंगनू राय, राधा रमण मंडल, रामविलास सिंह, शेखर महतो, वीरबाबू मंडल, निलाम्बर राय, सदानंद सिंह, अधिवक्ता प्रकाश झा, चन्द्रेश चन्द्र राय, सुरेश कुमार, राकेश कुमार राय ” अंशू “, पलटन चौपाल, अमरनाथ राय, तीरथ यादव, जयशंकर झा, सदन झा सहित कई अन्य लोगों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
Check Also
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।
दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …
बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …