Breaking News

बिहार :: जल संकट को लेकर आयुक्त गंभीर, किर्लोस्कर कंपनी द्वारा किए गए कार्य पर जतायी अप्रसन्नता

दरभंगा (विजय सिन्हा) : आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा में आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में 5 विषयों पर अलग-अलग समीक्षात्मक बैठक की गई। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार दरभंगा के जिलाधिकारी ने दो वाहनों के रद्दीकरण का प्रस्ताव दिया। साथ ही संयुक्त निबंधक, सहयोग समिति, दरभंगा द्वारा 1 वाहन रद्दीकरण प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।

वहीं 65 वर्ष से अधिक के संविदा के बहाल कर्मियों की सेवा विस्तार संबंधित प्रस्ताव में दरभंगा से 12, मधुबनी 12 और समस्तीपुर के 10 कर्मियों की स्वीकृति दी गई। इन 34 कर्मियों में से 30 कर्मियों को 65 से 66 वर्ष पूरे होने तक तथा 4 को 66 से 67 वर्ष पूरे होने तक का अवधि विस्तार दिया गया। बैठक में बस पड़ावों के सुरक्षित जमा के निर्धारण को लेकर प्रस्ताव पर निर्णय हुआ। जिसमें बहेड़ी, सिंहवाड़ा से सुरक्षित जमा किया गया है, परंतु पुराने दर पर, शेष से प्रतिवेदन अप्राप्त है। सभी बस पड़ाव के सुरक्षित जमा निर्धारण की मांग की गई। वहीं बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी एवं छापेमारी, निर्वाचन से पूर्व निरोधात्मक कार्यवाही, हथियार सत्यापन के निदेश दिए गए। बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 निर्धारित सतत विकास लक्ष्य की प्रगति के लिए सभी जिलों को समीक्षा करने के निदेश दिए गए। ये लक्ष्य गरीबी मिटाने, सबको सम्मानजनक जीवन, सम्मानजनक नौकरी, स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण, पोषित भोजन, अच्छा स्वास्थ्य देने आदि से संबंधित हैं। इसके अलावा दरभंगा जिले के बहादुरपुर, बेनीपुर तथा नगरनिगम क्षेत्रों में जल संकट पर भी समीक्षा की गई। किर्लोस्कर कंपनी द्वारा किए गए कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। निदेश दिया गया कि उन्हें चेतावनी देकर प्रथम एवं द्वितीय फेज में किये गए कार्य को पूर्ण कर, लीकेज को दूर कर जलापूर्ति शीघ्र करने का निदेश दिया जाय। पीएचईडी द्वारा गैंग की संख्या बढ़ाकर चापाकल की मरम्मती एवं नए चापाकल लगाकर कार्य पूर्ण किया जाय।

बैठक में दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम, मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल, समस्तीपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा बाबूराम, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, बीरेंद्र प्रसाद, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, दरभंगा, वरीय कोषागार पदाधिकारी नीलकमल, अवर निबंधक मणीन्द्रनाथ झा तथा सहायक निदेशक, बाल संरक्षण-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर तिवारी भी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *