डेस्क : दरभंगा में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवती की मौत हो गई। बताया जाता है कि फ्रूटी एक्सपायर हो गई थी फिर भी दुकानदार ने फ्रूटी युवती को बेचा । जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियाँ होने लगी। युवती को ईलाज के लिए तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवती स्थानीय मिल्लत कॉलेज में ऑनर्स पार्ट 2 की छात्रा थी और फैजुल्ला खां मोहल्ले की रहने वाली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के निकट राधे कृष्ण जेनरल स्टोर की दुकान से मंगलवार की शाम स्थानीय फैजुल्ला खां की रहने वाली 18 वर्षीय लाडली खानम फ्रूटी एवं अन्य सामान लिया। फ्रूटी वहीं पर पीने के कुछ देर के बाद ही उसे चक्कर आने लगा। उसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच ले जाने के लिए कहा जहां इलाज के दौरान लाडली खानम ने दम तोड़ दिया । इस बीच खान चौक पर मुहल्लेवासियों का आक्रोश फूट पड़ा और सभी हंगामा करते हुए दुकान पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच चुकी थी । जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अनुज कुमार भी पहुंच गए और इस बीच दुकानदार कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर दुकान को सील कर दिया गया है । स्थानीय वार्ड संख्या 29 के पूर्व पार्षद डॉ अब्दुल सलाम खान उर्फ मुन्ना खान ने बताया कि फूड एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर समय-समय पर जांच नहीं करती जिसके कारण आज यह घटना घटी है। फ्रूटी एक्सपायरी थी जिस कारण आज एक युवती की जान गई है। दरभंगा में सबके मिलीभगत से यह काम चल रहा है और लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।