दरभंगा : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मिथिला की धरती पर प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा होगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के दरभंगा के अलीनगर में विभिन्न जगहों पर महागठबंधन के प्रत्याशी के लोग हमारी प्रचार गाड़ी को तोड़ रहें हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे यह प्रतीत होता है कि महागठबंधन के प्रत्याशी अपनी हार को सामने देख कर बौखलाहट में इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं। भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
उन्होंनें दरभंगा राज मैदान में 25 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की समीक्षा करने के पश्चात चुनाव कार्यालय में उपस्थित पत्रकारों को बताया कि चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, मदन सहनी, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा आदि शामिल होंगे।
प्रेसवार्ता में विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, जीवेश मिश्रा, सुनील चौधरी के अलावा डॉ. मुरारी मोहन झा, मुकुंद चौधरी, राजू तिवारी आदि उपस्थित थे।