बीकेटी/लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील के थाना इटौंजा अंतर्गत भीषण आग लगने से गेहू की फसल जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक़ कंबाइंड मशीन के द्वारा गेहूं की फसल की कटाई चल रही थी बताते हैं कि ड्राइवर ने बीड़ी पीकर उसी खेत में डाल दिया जिसके चलते आग सुलगना चालू हुई और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया तेज हवाओं के चलते लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखने वालों के होश उड़ गए।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
आसपास के ग्रामीणों ने फायर स्टेशन दमकल कर्मियों को फोन किया गया दमकल कर्मी जब तक पहुंचे तब तक फसल जलकर स्वाहा हो गई थी।ग्राम पंचायत शाहपुर कुनौरा के मजरा विश्रामपुरवा, उमरिया, बेलही के किसान निमेंश यादव कि तीन बीघे गेहूं बोया था राजरानी तीन बीघा,विपिन चार बीघे दिनेश तीन बीघे, किसान जहरूदीन की दस बीघा गेहूं की फसल सहित दर्जनों की संख्या में किसानों की दमकल कर्मियों की लेट लपेट के साथ लापरवाही के चलते गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गयी।