Breaking News

अपराध को रोकने में कामयाब नही हो रही एसएसपी की निति

लखनऊ (मुकेश कुमार ) : राजधानी लखनऊ में आदर्श चुनाव आचार संंिहता के समाप्त होते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपराध की रोकथाम मे विफल साबित हो रहे प्रमुख थानो के इन्स्पेक्टरो पर देर रात कार्यवाही का डंडा चलाते हुए उन्हे हटा कर उनकी जगह पर सूझबूझ वाले इन्स्पेक्टरो को तैनात कर दिया है। पुराने लखनऊ की नब्ज़ से पूरी तरह से वाक़िफ हो चुके मानीटरिंग सेल के इन्चार्ज पंकज कुमार सिंह को पुराने लखनऊ के महत्वपूर्ण चाौक कोतवाली का कोतवाल बनाया है। लम्बे समय तक नख्खास चाौकी और सआदतगंज जैसे मतहत्वपूर्ण थाने के इन्चार्ज रह चुके नीरज ओझा को ठाकुरगंज का कोतवाल बनाया गया है। अपराध शाखा मे तैनात धीरेेन्द्र प्रताप सिंह को हसनगंज को कोतवाल बनाते हुए दीपक दूबे को वज़ीरगंज का कोतवाल नियुक्त किया गया है। ओम प्रकाश रजक को काकोरी से अपराध शाख भेजते हुए उनकी जगह पर चाौक कोतवाल रहे प्रमोद कुमार मिश्रा को भेजा गया है। ठाकुरगंज के इन्स्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को अपराध शाखा भेजा गया है।

हसनगंज के इन्स्पेक्टर रहे धीरज शुक्ला अब इन्स्पेक्टर विकास नगर होंगे। सर्विलांस सेल के प्रभारी आनन्द कुमार शाही को आलमबांग की कमान सौपी गई है। आनन्द शाही लम्बे समय तक हज़रतगंज कैसरबाग और चिन्हट के तोकवाल रह चुके है। स्वाट टीम प्रभारी प्रदुीप कुमार को कृष्णा नगर का प्रभार सौंपा गया है । एएचटीयू प्रभारी संतोष कुशवाहा अब इन्द्रा नगर थाने के इन्स्पेक्टर होगें इन्द्रा नगर इन्स्पेक्टर अमरनाथ कुशवाहा अपराध शाखा भेजे गए है। इन्स्पेक्टर आलमबाग विरेन्द्र कुमार सोनकर एएचटीयू के प्रभारी बनाए गए है। इन्स्पेक्टर विकास नगर राम कुमार यादव को अपराध शाख भेजा गया है। चुनाव सेल मे तैनात त्रिलोकी सिंह को पारा थाने की कमान सौंपी गई है पारा थाने मे लम्बे समय से जमे रणजीत सिंह भदौरिया को अपराध शाखा भेजा गया है। इन्स्पेक्टर कृष्णा नगर दिनेश चन्द्र मिश्रा को अपराध शाखा मे भेजा गया है । पुलिस लाईन मे तैनात उपनिरीक्षक अयनुददीन को सर्विलांस सेल मे तैनाती दी गई है। समझा जा रहा है कि ठाकुरगंज मे पिछले एक माह मे हुई अपराध की तीन बड़ी घटनाओ की गाज इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज दीनानाथ मिश्रा पर गिरी है ठाकुरगंज मे इसी महीने बरावन कलाम मे प्रापर्टी डीलर पप्पू खान की गोली मार कर हत्या के बाद टेन्ट कारोबारी छोटू लोधी की सरे राह गोली मार कर हत्या की घटना के अलावा मंगलवार की दोपहर रिंग रोड पुलिस चाौकी से महज़ दो सौ मीटर की दूरी पर मोटर साईकिल सवार बदमाशो द्वारा पेट्रोल पम्प के दो कर्मचारियो को गोली मार कर लूट की कोशिश जैसी सनसनी खेज़ घटना हुई थी।

    पुराने लखनऊ की नब्ज़ को समझने वाले नीरज ओझा के सामने पप्पू खान हत्याकाण्ड खुलासा और पेट्रोल पम्प कर्मचारियो को गोली मार कर लूट का प्रयास करने वाले बदमाशो की गिरफ्तारी चुनौती के रूप मे लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा उन पर किए गए विश्वास पर खरा उतरना होगा। इस्पेक्टर चाौक बनाए गए पंकज सिंह पर ज़िम्मेदार होगी कि वो पुराने लखनऊ की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाए और ईद के त्योहार से पहले नख्खास की बाज़ार मे सक्रिय जेब कतरो को पकड़ कर पाकेट मारी की घटनाओ की रोकथाम करे क्यूकि ईद के त्योहार मे इन दिनो नख्खास की बाज़ार मे खरीददारी करने वाली महिलाओ की भीड़ रहती है इसी भीड़ मे जेब कतरी महिलाए और पुरूष शालि होकर लगातार पर्स मोबाईल चोरी की घटनाओ को लगातार अन्जाम दे रहे है। हालाकि इन्स्पेक्टर चाौक बनाए गए पंकज सिंह नख्खास चौकी के इन्चार्ज लम्बे समय तक रहने के अलावा एसओ ठाकुरगंज इस्पेक्टर वज़ीरगंज एसओ सआदतगंज भी लम्बे समय तक रह चुके है।

    Check Also

    गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

    उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

    यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

    डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

    उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

    चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *