विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: बख्शी का तालाब नेशनल हाईवे पर चंद्रिका देवी गेट के सामने एक अज्ञात रोडवेज बस ने एक टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर टेंपो ने अपने साथ सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूटी एक गाड़ी एक फोर व्हीलर गाड़ी आदि को चपेट में लेते हुए हाईवे पर धराशाई हो गया टेंपो में बैठे शिव चंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह रुदही पार्वती पत्नी टीकाराम इंदौरा बाग रंजीत सिंह पुत्र गौरीशंकर आदि लोगों को पुलिस की मदद से 100 साइयां अस्पताल में भर्ती कराया जहां पार्वती के ज्यादा चोट होने से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस सीतापुर से लखनऊ जा रही थी।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
ओवरटेकिंग के चक्कर में बस की जोरदार टककर मार दी बाकी सवारियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ज्यादातर परिवहन निगम में चलने वाली बसें अनुबंधित होती हैं और उनके ड्राइवर अनियंत्रित वह जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर हादसा कर देते हैं जिससे एक ओर परिवहन निगम की राजस्व हानी होती है इसके साथ ही यात्रियों की जान का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है हादसों में कभी कभी पूरा परिवार अपनी जान गवां बैठता है इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए परिवहन निगम को सख्त कदम उठाने चाहिए अब देखना होगा कि विभाग इस प्रकार के ड्राइवरों को कार सेवा मुक्त करता है वरना आए दिन इस प्रकार के हादसे परिवहन निगम की साख को बट्टा लगाते रहेंगे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)