Breaking News

सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से हो रही रोज सड़क दुर्घटना

प्रमोद राही (नगराम/लखनऊ) :: नगराम कस्बे की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहा हैं। देखते ही देखते इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। कई बार स्थिति ऐसी रहती है कि सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है। इससे यातायात बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या हर जगह की है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। नगराम कस्बे की मार्केट से लेकर  थाना के बाहर एवं रोड के बीच में एकजुट होकर खड़े रहते हैं  इस तरह से आवारा पशुओं की भारी संख्या में रोड पर मौजूद होने से आये दिन हादसें होते रहते हैं  बरसात शुरू होने के बाद सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है।


सबसे अधिक समस्या नगराम क्षेत्र के आसपास गांव में खुलेआम घूम रहे आवारा पशुओं से बनी रहती है आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पशुओं की वजहों से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। जब ये आवारा पशु बाजार में घुसकर अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं। इसके अलावा नगराम से लेकर निगोहा मार्ग पर मवेशियों के कारण लोग सीधे ड्राइव नही कर पाते । चौराहे के साथ-साथ गलियों में आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है।सरकार द्वारा पशुओं के लिए बनाये गए पशु आश्रय केंद्र फेल नज़र आ रहे हैं।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …