निगोहा पुलिस द्वारा बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च किया गया
सूरज अवस्थी:लखनऊ।निगोहा पुलिस टीम ने निगोहा कस्बे में बकरीद व रक्षा बंधन त्योहारों के नजदीक आने और सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए साथ ही अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति खौफ पैदा करने के लिए रात में गश्त की इस समय निगोहा थानाध्यक्ष श्री जगदीश पांडे द्वारा अराजक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
ताकि अपराधिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द के प्रतीक त्योहारों में अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी न पैदा की जा सके साथ ही लोगों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए निगोहा पुलिस टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है ताकि त्योहारों में कुछ अराजक तत्वों के आपस में लड़ाने के मंसूबे सफल ना हो और उनके द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाई जा सके और सभी स्थानीय नागरिक अपना त्यौहार आपस में मिलजुल हंसी खुशी मनाएं और आपसी भाईचारा मजबूत करें अगर हम आपस में मिलजुल कर रहेंगे तो हमारा देश भी मजबूत रहेगा और गड़बड़ी पैदा करने वाले अराजक तत्वों के हौसले पस्त होंगे
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)