Breaking News

सड़के बनी झील लोगों को घरों से निकलना हुआ मुश्किल…..

लखनऊ ( सूरज अवस्थी ) : निगोहा क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में नालियां होने के बावजूद भी सड़कों पर भरा रहता है इसका मुख्य कारण है ना तो नालियों की कभी सफाई होती है ना तो सफाई कर्मी आता है जिसके कारण पानी सड़कों पर भरा रहता है पानी होने से सड़के झील में तब्दील हो जाती है जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है लोग घरों से निकलते भी हैं तो भय बना रहता है कहीं गिर कर चोटिल ना हो जाए सड़कों पर पानी भरा होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बच्चे इसी पानी से होकर गुजरते हैं

इसके बावजूद भी प्रधान व सेक्रेटरी को यह समस्या नजर नहीं आती हैं जब इस संबंध में ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद सुशील यादव जिला महासचिव राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन  ने प्रधान से संपर्क करना चाहता प्रधान से संपर्क नहीं हो सका

जिसके बाद सुशील यादव जिला महासचिव राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सिगरेट्री गौड को फोन करके अवगत कराया सिगरेट्री ने कहा कि हम जल्द आ कर देख लेंगे दो दिन बाद मौके पर पहुंचे सिगरेट्री गौड ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहां की जल्द ही नाली की सफाई करा कर पानी की निकासी करा दी जाएगी अब देखना यह है कि कितनी जल्दी नाली की सफाई करा कर रोड पर भरा पानी खाली करा दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और स्कूली बच्चे सही सलामत स्कूल पहुंचे सके

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …