Breaking News

कासिंदसंविवि में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्टÑीय सेवा योजना के विशेष शिविर में आज प्रतिभागियों को योगाभ्यास और परेड कराया गया। बौद्धिक सत्र में डॉ. रामनिहोरा राय ने नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा अर्थात सम्मान होता है वहां देवता का निवास होता है।

वहीं द्वितीय सत्र में विश्वविद्यालय राष्टÑीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी सत्यवान कुमार के नेतृत्व में तालाब की सफाई की गयी। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रमों के संचालन में डॉ. रीता सिंह, पवन सहनी, डॉ. कमलेन्द्र चक्रपाणी आदि शामिल थे। पांचवें दिन के कार्यक्रम का समापन संगीत से हुआ। इस मौके पर भवेश झा, आशीष शर्मा, मोनु मिश्रा, अंकिता, निशा कुमारी, साम्भवी कुमारी, पूजा, चंदन कुमार, सुमन, नेहा आदि ने विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाई।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …