Breaking News

यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले, कंपोजिट ग्रांट घोटाले में उन्नाव के डीएम निलंबित

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। कंपोजिट स्कूल ग्रांट घोटाले में दोषी पाए जाने पर उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मंडलायुक्त की जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा प्रशासन ने शनिवार को 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस रवींद्र कुमार को उन्नाव के जिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है। वह अभी तक कन्नौज के डीएम हैं।

अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रहीं जसजीत कौर को जिलाधिकारी, शामली के पद पर तैनात किया गया है। शामली के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सहारनपुर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है।

आईएएस आन्द्रा वामसी को झांसी के जिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक अपर निंबधक (बैंकिंग), सहकारिता के पद पर कार्ररत थे। आईएएस डॉ. रुपेश कुमार को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है। वह अभी तक विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात थे।

विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनात रहे आईएएस भूपेंद्र एस. चौधरी को कुशीनगर जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। आईएएस अमित सिंह बंसल जो कि विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात थे उन्हें बांदा के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है। सहारनपुर के जिलाधिकारी रहे आलोक कुमार पांडेय को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है।

आईएएस राकेश कुमार मिश्रा को जिलाधिकारी कन्नौज के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त, चीनी एवं गन्ना विकास विभाग के पद पर तैनात थे। आईएएस शिव सहाय अवस्थी जो कि जिलाधिकारी झांसी के पद पर तैनात थे उन्हें विशेष सचिव, अपर आयुक्त, चीनी एवं गन्ना विकास विभाग और गन्ना संस्थान लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

आईएएस मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जिलाधिकारी कुशीनगर अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव, गृह और कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

जिलाधिकारी बांदा के पद पर रहे आईएएस हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …