दरभंगा : जिला पदाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस एम की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन वार्डों में अविलंब कार्य प्रारंभ कर दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत क्रियान्वित किये जाने वाले सभी योजनाओं का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडों में अभि भी 67 वार्डों में नल जल योजना का कार्य प्रारब्ध भी नहीं हुआ हैं जो अत्यंत चिंताजनक स्थति को दर्शाता हैं. कहा कि सात निश्चय योजना में किसी भी स्तर पर शिथिलता बऱती जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई करने की बाध्यता हो जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निरंतर भ्रमण शील ऱहकर इन योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर से तकनीकी सहायकों की टीम तैयार कर मुख्यमंत्री निश्चय योजनाओं का औचक निरीक्षण कराई जाय। जांच टीम द्वारा निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि अभिलेख के रख-रखाव में लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक द्वारा अभिलेख की मांग करने पर पंचायत सचिव द्वारा 24 घंटे के अंदर अभिलेख उपस्थापित किया जाना है। अभिलेख उपस्थापित नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि योजनाओं में त्रुटि या गड़बड़ी है तदनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा में पाया गया कि ऑफलाइन और ऑनलाइन डाटा में काफी अंतर है इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैंप लगाकर योजनाओं को अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रधान सचिव द्वारा प्रत्येक महीना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा की जाएगी।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रत्येक महीना में प्रथम मंगलवार को 11:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।