Breaking News

स्कूली बसों में ओवरलोडिंग पर पुलिस करे कड़ी कार्रवाई – डीडीसी

दरभंगा : समाहरणालय स्थित भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण समिति, मानव व्यापार विरोधी समिति एवं जिला चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की संयुक्त बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने बाल संरक्षण को माता के गर्भधारण से ही शुरू मानते हुए आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग को विशेष रूप से सजग होकर कार्य करने का निदेश दिया।


सहायक निदेशक ,जिला बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा रविशंकर तिवारी द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दे जैसे बाल व्यापार, बाल श्रम, बाल विवाह, स्कूली शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए इसकी समस्या, समाधान व इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना बनाकर बच्चों को सुरक्षित माहौल देने की बात की गई।


उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड, पंचायत, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक, नियमित करने एवं इसके सक्रिय क्रियान्वयन पर बल दिया गया। प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य-सचिव बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस के द्वारा निदेशित कर अनाथ बच्चों के लिए संचालित परवरिश योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने को कहा गया ।


जिले में स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने को गंभीर बताते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया गया। ज़िला शिक्षा कार्यालय के प्रतिनिधि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी संजय कुमार देव ‘कन्हैया’ को सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएँ विकसित करने को कहा गया तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के सफलतापूर्बक क्रियान्वयन करने का भी निदेश दिया गया। पुलिस पदाधिकारियों को चाइल्डलाइन (1098) के द्वारा दर्ज किए गए शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर बच्चों को सुरक्षा में लेने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में ज़िला परिषद के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती मीना कुमारी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अलका आम्रपाली, किशोर न्याय परिषद सदस्य अजित मिश्रा, कुमारी गुंजन, चाइल्ड लाइन के निदेशक ललित दत्त , श्रीमती विमला कुमारी, जिला समन्यक रविन्द्र कुमार, केंद्र समन्वयक श्रीमती आराधना कुमारी, महिला हेल्पलाइन की अजमतुनिशा एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …