दरभंगा : पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने होली के पर्व को देखते हुए प्रमंडल के तीनों जिलों में विशेष गस्ती करने का निर्देश दिया है।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
उन्होंने तीनों जिलों के एसपी को कहा है कि साम्प्रदायिक हिंसा किसी भी कीमत बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसे तत्वों पर कड़ी कारवाई करें।
उन्होंने अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए तीनों जिला के सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलावें। उन्होंने होली पर्व को देखते हुए गहन गस्ती करने का आदेश दिया है। आईजी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दरभंगा में 146, समस्तीपुर में 79, मधुबनी में 97 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दरभंगा में 1321, समस्तीपुर में 469 और मधुबनी जिला में 1086 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गये हैं। वहीं तीनों जिला में 6 आर्म्स बरामद किये गये हैं।