Breaking News

हमने चुनौतियों को अवसरों में बदला : मुख्यमंत्री

राज्य सरकार ने चुनौतियों को अवसरों में बदला

विकास, सुशासन व विश्वास का माहौल बनाया

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कहा है कि हमने चुनौतियों को अवसरों में बदलकर नया माहौल बनाया। तीन सालों में तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दीं। इसमें गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई। पहले व दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी व अन्य माध्यमों से तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 33 लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

तीन साल में विकास, सुशासन और विश्वास का माहौल बनाने में सफल रहे हैं। देश-दुनियां में बदली यूपी के बारे में सोचउन्होंने लोकभवन में तीन वर्ष पूरे होने पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तीन साल पहले, भाजपा नेतृत्व ने भरोसा कर मुझे सत्ता की कमान सौंपी थी। उस समय के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। उस समय कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। विकास बेपटरी हो चुका था। संवैधानिक संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठ चुका था। हालात चुनौतीपूर्ण थे। उन चुनौतियों को हमने अवसरों में बदलने का काम किया।

विकास का माहौल बनाने में कामयाब रहे आज हम प्रदेश में विकास, विश्वास और सुशासन का माहौल कायम करने में कामयाब रहे। हर क्षेत्र में हमने विकास के नए मानक बनाए हैं। इसके सहारे देश-दुनियां में यूपी के ‘परसेप्शन को बदलने में कामयाब रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणा से संभव हो पाया। इसमें केंद्रीय संसदीय टीम, प्रदेश भाजपा संगठन, सहयोगी मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग रहा।संगठित अपराधों पर प्रभावी रोकयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि परित्राणाय साधूना विनाशाय च दुष्कृताम को सूत्र बनाकर हमारी सरकार काम कर रही है।

इसका परिणाम है कि तीन वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। अपराध हुए हैं कमवर्ष 2016 के सापेक्ष 2019 में संगठित अपराधों पर प्रभावी रोक लगाने में कायमयाब रहे। डकैती के मामले में 59.70 प्रतिशत, लूट 47.09 प्रतिशत, हत्या 21.71 प्रतिशत, बलवा 27.20 प्रतिशत, अपहरण 37.74 प्रतिशत और बलात्कार के मामले में 17.90 प्रतिशत की कमी आई है। पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में हमारी सरकार ने काफी काम किए हैं। 1.37 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है। पुलिस व फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है। हम हर रेंज में साइबर थाना और फॉरेंसिक लैब बनाने जा रहे हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …