राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी संख्या में लोगों के शहर से गांव की तरफ जाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाने की आशंका व्यक्त करते हुए रविवार को इस सिलसिले में लोक कलाकारों से मदद की अपील की है।
अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा है कोरोना वायरस से बचाव के तहत उठाए गए कदमों की वजह से बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से अपने अपने गांव की तरफ रुख कर रहे हैं ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोक कलाकारों से अपील है कि वह अवधी, ब्रज, बुंदेली और अन्य बोलियों में कोरोना वायरस से बचने के उपायों का मोबाइल फोन के जरिए प्रसार करें ताकि गांव की जनता आसानी से इन उपायों को समझकर अपनी रक्षा कर सकें।