Breaking News

दरभंगा में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सेवा शीघ्र – डीएम

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस.एम ने कहा है कि लॉक डाउन अवधि में तत्काल नगर के व्यक्तियों के लिए आवश्ययक वस्तुओं/अनिवार्य सेवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है । इस बाबत् आज जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर के वार्ड पार्षदों, थोक/खुदरा डीलरों के साथ एक बैठक किया गया.

जिलाधिकारी द्वारा उन्हें लॉक डाउन अवधि में नगर वासियों को आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान, तेल,चीनी ,दुध, फल, सब्जी आदि रोजमर्रा की चीजों की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने को कहा गया। जिलाधिकारी के आग्रह पर व्यापारियों के द्वारा सहर्ष सहमति व्यक्त करते हुए दो तीन दिन के अंदर ही नगर में होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की बातें कहीं गई।


बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त घनश्याम मीना ने बताया कि नगर के 4-5 वार्डो पर एक एक थोक विक्रेता /खुदरा विक्रेता को टैग कर दिया जायेगा ताकि सामग्रियों की डिलीवरी एवं उनके अनुश्रवण में आसानी हो । यह व्यवस्था सुनिश्चित हो जाने पर आम लोगों द्वारा फोन करके आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने हेतु ऑर्डर बुक किया जायेगा। तदअनुरूप विक्रेता द्वारा संबंधित व्यक्तियों के घर में सामान पहुँचा दिया जायेगा। इसके साथ ही सब्जी एवं फल विक्रेता को भी वार्डो में घुम-घुम कर ठेला पर फल, सब्जी आदि की बिक्री करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद श्री नीरज ने बताया कि जल्द ही नगर निगम क्षेत्र मे आवश्यक वस्तुओं, फल, साग, सब्जी आदि की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की कोशिश की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने नगर के पार्षदों /विक्रेताओं को लॉक डाउन अवधि में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सेवा चालू करने को कहा है। बताया गया कि रोटरी क्लब के द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था की जा रही है। इस बैठक में डीएम. नगर आयुक्त, सहित सदर डी.सी.एल.आर पुष्पेश कुमार एवं कई वार्ड पार्षद, थोक/खुदरा विक्रेता उपस्थित थे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …