Breaking News

गिरफ्तार जमाती अस्थायी जेलों में ही रखे जाएं : मुख्यमंत्री

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से गिरफ्तार तबलीगी जमात अथवा अन्य जमातियों को अस्थायी जेलों में रखे जाने के निर्देश दिए है।अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों तथा लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तों को निर्देश भेजे गये है।शासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे गिरफ्तार व्यक्ति जो भी संदिग्ध है, कोरोना पाजिटिव होने की संभावना है, तबलीगी जमात या अन्य किसी जमात से जुड़े हैं अथवा किसी अस्पताल के चिकित्सीय संपर्क में आए हों, उन्हें किसी भी दशा में जेल में न रखा जाए बल्कि ऐसे व्यक्तियों को अस्थायी जेलों में ही रखने की कार्यवाही की जाए।श्री अवस्थी ने बताया कि इस संबंध में शासन द्वारा पूर्व में भी जारी निर्देशों में कहा गया था कि जनपदों में तबलीगी जमात (भारतीय एवं विदेशी) अथवा अन्य जमातियों-व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने की स्थिति में अस्थायी जेलो में ही रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …