Breaking News

यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क

दरभंगा : शहर के दोनार चौक पर यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के बीच पहले मास्क का वितरण किया। उसके बाद सड़क से गुजरने वाले आम लोगों के बीच मास्क की उपयोगिता बताते हुए उन्हें मास्क पहनने का अनुरोध किया और मास्क भी उपलब्ध कराया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के वर्तमान संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत बिहार एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में प्रदत शक्ति से पूरे बिहार में घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और इसकी अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति दंड के भागी बनेंगे। ऐसे में बिहार में एन95 मास्क के अतिरिक्त सामान्य दोहरे कपड़े से घर में सिले हुए या जीविका समूह के द्वारा तैयार किए गए मास्क भी संक्रमण रोकने के लिए कारगर हैं।


यातायात थानाध्यक्ष जयनन्दन ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना में पदस्थापित सभी कर्मियों को कपड़े का मास्क दिया गया है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों के लिए थ्री प्लाई मास्क अथवा कपड़े के डबल लेयर्ड मास्क काफी उपयोगी हैं। कपड़े से बने मास्क की सफाई कर उसे पुनः उपयोग में लाया जा सकता है।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …