पटना (संजय कुमार मुनचुन) : राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कोटा मामले पर अब बिहार सरकार को अपनी हठधर्मिता त्याग करना उचित होगा।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
जो बच्चे कोटा में फंसे हैं उसे वाहन से बुला लेना चाहिए, ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि देश के लगभग राज्य अपने बच्चों को कोटा से वापस बुला चुके हैं ज़्यादा से ज्यादा स्वस्थ परीक्षण करना पड़ेगा तो सरकार करें क्योंकि सभी राज्य के बच्चे अपने राज्य को लौट गये है इसके कारण बिहारी बच्चों में घबड़ाहट लाजमी है।
एक तो प्रवासी बिहारी मजदूर बिलखने पर मजबूर है राज्य संचालन में लोकहित का पहला स्थान होता है। सनातन कर्तव्य भी यही कहता हैं और धर्म भी यही है ।