डेस्क : प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ कोरोना महामारी के बीच प्रत्येक दिन घूम घूम कर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके एवं धार्मिक स्थलों का सेने टाइजेशन कर रही है आज दरभंगा राज परिसर स्थित मां श्यामा रामेश्वरी काली मंदिर रुद्र काली मंदिर मां अन्नपूर्णा मंदिर कंकाली मंदिर
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
मनोकामना मंदिर मलेच्छ मर्दिनी मंदिर मधेस्वर महादेव मंदिर शक्ति धाम सहित अन्य छोटे-बड़े सभी धार्मिक स्थलों का सैनिटाइजेशन किया गया एवं सभी पुजारियों को नि:शुल्क मास्क दिया गया एवं स्वच्छता व्यक्तिगत दूरी और निरंतर मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया।

सभी धर्मों के अनुयायियों से अनुरोध करती है कि वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए स्वयं अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें और स्वयं एवं अपने परिवार को इस कोरोना महामारी से बचावे और हम लोगों ने आज माता से भी अपील की है किस करो ना महामारी को दरभंगा सहित बिहार एवं भारत को करोना मुक्त जल्द से जल्द करें और ईश्वर आसमान से ही ऐसी सैनिटाइज की बरसात करें कि लोग पूर्व की भांति अपने जीवन यापन में लग जाए।

लोग भगवान से दूर हो रहे हैं भगवान की कृपा से मात्र से ही इस बीमारी से मुक्त हो ईश्वर के दरबार में पुनः लोग पूर्व की भांति अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके और ईश्वर की कृपा पात्र बन सकें इस कड़ी में आज कंपाउंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव सचिव नवोद कुमार सिंह धीरज बिरजू राम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई