राँची: आज गंगा मोटर घाट, रातु रोड में हिन्दू जागरण मंच के बेटी बचाओ कार्यक्रम के प्रान्त प्रमुख लाल ऋषि अजातशत्रु नाथ शाहदेव,संयोजक सुजीत सिंह, महामंत्री राकेश कर्ण, चंदन मिश्रा, बिट्टू कुमार, तारा प्रकाश, ओम प्रकाश शर्मा, गोलू तिवारी, सोनू, अविनव कुमार ने घाट की सफाई की।साथ ही निर्णय लिया गया की 6 नवंबर तक सफाई कार्यक्रम चलेगा|घाट पर बिजली के सजावट का भी निर्णय लिया गया|रातु रोड क्षेत्र के पंचशील नगर,शाहदेव नगर,पंडरा,रातु आदि से हज़ारों व्रती गंगा मोटर घाट में छट पूजा करने आते है जिनके लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है तथा पूजा सामग्री का वितरण छट व्रतियों के बीच किया जायेगा।सुरक्षा के मधेनज़र तालाब के चारो और तैराकों की भी व्यवस्था की गयी है