Breaking News

डीडीसी तनय सुल्तानिया की बैठक, स्वीप अभियान में तेजी लाने का दिए निर्देश

दरभंगा : उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, दरभंगा तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्वीप अभियान में तेजी लाने को लेकर स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में कोविड-19 का गाईडलाइन का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने पर विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के दौरान ई.वी.एम. जागरूकता सेन्टर, जिला परिषद् परिसर में संस्थापित करने का निर्णय लिया गया तथा नामांकन के उपरांत समाहरणालय परिसर में 01 ई.वी.एम. जागरूकता केन्द्र संस्थापित कराने पर विचार-विमर्श किया गया।

डीडीसी कार्यालय में बैठक

जीविका को प्रत्येक प्रखण्ड में 25-25 जीविका दीदीयों को एकत्रित करने तथा ऑनलाइन जागरूकता बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया।
मतदाता पर्ची के साथ कोविड-19 के गाईडलाइन को भी संलग्न कर बी.एल.ओ. के माध्यम से घर-घर वितरित करवाने पर चर्चा की गई। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के गाईडलाइन का बैनर लगवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप के अन्तर्गत 01 दिन पैदल मार्च करवाने पर विचार किया गया।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता श्री आलोक राज, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस.) अलका अम्रपाली, जीविका के डी.पी.एम. मुकेश तिवारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा नुपूर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शम्भू प्रसाद एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *