दरभंगा/जाले (सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट) : दरभंगा जिले के 87-जाले विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मशकुर अहमद उस्मानी को जनता का भारी समर्थन मिलते दिख रहा है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
शनिवार को जाले विधानसभा अंतर्गत सिंहवाड़ा दक्षिणी, ब्रह्मपुर पश्चिमी और कछुआ क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मशकुर अहमद उस्मानी ने जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान बाबा साहब अंबेडकर और स्वर्गीय गोनू झा के स्मारक पर माला पहनाकर नमन किया। वहीं सिंघवाड़ा दक्षिण के लालपुर चौक पहुंचने पर सैकड़ों युवाओं और बुज़ुर्गों ने खूब स्नेह देते हुए मिथिला की शान पाग पहनाकर डॉ उस्मानी को सम्मानित किया।
जनसंपर्क के दौरान डॉ मशकुर अहमद उस्मानी ने सड़क किनारे जूता पोलिश कर रहे मोची के साथ बैठकर बातचीत की एवं मोची के जूता पॉलिश के काम को महसूस भी किया। इसको लेकर उस्मानी ने कहा कि मोची से बातें करना निजी तौर पर मेरे लिए एक सुखद अनुभव था। इन्होंने अपना काम किया और हम इनसे जीत के लिए ढेरों आशीर्वाद लिए।
डॉ मशकुर उस्मानी ने यह भी कहा कि मेहनतकश का सम्मान और बराबरी ही इस दुनिया को बेहतर बनाएगी। हम तब तक एक बेहतर समाज नहीं गढ़ सकते जब तक हर वर्ग, मेहनतकश तक इस बदलाव का असर नहीं पहुंचे और उनके अधिकार की बात नहीं हो, उनके सम्मान की बात ना हो।