दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मतगणना के लिए दरभंगा जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। जिनका नाम, मोबाईल नम्बर, लाइजनिंग ऑफिसर का नाम निम्नलिखित हैं :-
78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री के. हर्षवर्धन, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 8885535424, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री विशाल, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9661597831 एवं 7992447426 हैं।
79-गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री राम स्वरुप, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9610484848, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री अजीत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 8862817824 हैं।
80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री सचिन्द्र प्रताप सिंह, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9422885511, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रभात कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9473066204 एवं 8789461908 हैं।
81-अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री धनंजय हेम्ब्रम, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9437147811, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री घनानन्द, आपूर्ति निरीक्षक, बहादुरपुर, मोबाईल नम्बर – 8409994675 एवं 7482932311 हैं।
82-दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री पाटिल राजेश प्रभाकर, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9437574892, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 7979099636 एवं 9097929911 हैं।
83-दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री भरत यादव, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425754930, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रेम कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9709676299 हैं।
84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री जितेन्द्र कुमार विजयवत, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425333864, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री अजय कुमार प्रभाकर, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 8084615924 हैं।
85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री अजय श्रीवास्तव, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425065707, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रिय रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 7004160667 एवं 8298723738 हैं।
86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9814100037, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री रजनीश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9386897154 हैं।
87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री राजेश बाथम, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425170480, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री धमेन्द्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9504664651 हैं।
उल्लेखनीय है कि 78- कुशेश्वरस्थान (अ. जा.) 79- गौराबौराम, 84- हायाघाट एवं 85- बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र आई.टी.आई, महिला, रामनगर को बनाया गया है तथा 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर, 82- दरभंगा ग्रामीण,83- दरभंगा, 86-केवटी एवं 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना स्थल बाजार समिति, शिवधारा को बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं तथा 4-4 टेबल पोस्टल बैलट की गिनती के लिए लगाए गए हैं। दोनों मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर बनाया गया है।
इस बार मतगणना केंद्र पर कोविड-19 के गाईडलाईन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया अनुपालन कराया जा रहा है। सभी को मास्क लगाकर आना है। इसके अतिरिक्त हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर रहेगी।