Breaking News

प्राकृतिक छटा पर जेसीबी मशीन का कहर

चकरनगर/इटावा। ऊंचे टीले और कंटीली झाड़ियों को संजोए रखने वाला चकरनगर बीहड़ क्षेत्र धीरे-धीरे प्राकृतिक सौंदर्य खोता जा रहा है। यमुना की कल-कल करती जलध्वनि के बीच तमाम देशी विदेशी मेहमान इस प्राकृतिक छटा को निहारने यहां आते रहे हैें। प्रदेश सरकार ने भी इसमें चार चांद लगाने के लिए इसे पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। योजना तो पूरी नहीं हो सकी। दूसरी ओर बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनें ऊंचे टीलों का अस्तित्व मिटाने में जुटी हैं। मिट्टी के इस अवैध खनन से लाखों रुपये के राजस्व को चूना लग रहा है, सो अलग। यह गोरखधंधा सैंक्चुअरी व पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है परंतु इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

बीहड़ क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक श्री नरसिंह मंदिर व मां काली मंदिर के आस पास ऊंची-नीची घाटियों व कटीली झाड़ियों के बीच खड़े आकर्षक टीलों को जेसीबी मशीन के द्वारा चोरी छुपे नहीं बल्कि डैग की धमाकेदार आवाज जोरों से बजाते हुए मैंन सड़क के आसपास भी टीले ढा़हाए जाने का कार्य जारी है। सूत्रों की माने तो ग्राम गौहानी व ग्रामसभा खिरीटी का मौजा ककरहिया के बीहड़ों में रात और दिन जेसीबी मशीन के चलने से जहां एक तरफ ऊंचे ऊंचे प्राकृतिक टीलों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है तो वही बेशकीमती झाड़ियों जिस में तरह-तरह की देसी दवाई उपजी हुई हैं उन्हें भी नेस्तनाबूद किया जा रहा है।

तहसील प्रवक्ता ने बताया कि हमारे ऑफिस से किसी प्रकार की कोई परमिशन किसी भी कास्तकार याकि ठेकेदार को जारी नहीं की गई है। 
मिट्टी खनन का नियम यूं तो मिट्टी के व्यावसायिक खनन पर रोक लगी है। बगैर प्रशासन की परमीशन के व्यावसायिक खनन नहीं किया जा सकता। जहां परमीशन दी जाती है वहां शासन से निर्धारित दरों के अनुसार संबंधित को रायल्टी भी जमा करनी होती है। अवैध खनन में वाहनों को सीज कर कार्रवाई का प्रावधान है।
चकरनगर के संबंधित गांव खिरीटी और गौहानी के बीहड़ों में जो जेसीबी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है यह वैध है या अवैध है इसकी जानकारी के लिए क्या उपजिलाधिकारी और तहसीलदार चकरनगर कोई कदम उठाएंगे?

Check Also

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *