सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत निर्माणाधीन 40 सामुदायिक शौचालय को हर हाल में 15 अगस्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही 10 अगस्त तक सभी लंबित भुगतानों को निपटारा करने को कहा गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अलीनगर प्रखण्ड को एक दिन में कुल – 28 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं बहादुरपुर को 44, बहेड़ी को 51, बेनीपुर को 29, बिरौल को 50, दरभंगा सदर को 65, गौड़ाबौराम को 41, घनश्यामपुर को 38, हनुमाननगर को 33, हायाघाट को 40, जाले को 55, केवटी-रनवे को 36, किरतपुर को 31, कुशेश्वरस्थान को 30, कुशेश्वरस्थान पूर्वी को 22, मनीगाछी को 35, सिंहवाड़ा को 43 एवं तारडीह को 30 आवास पूर्ण करवाने का दैनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दैनिक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि इसमें बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर की जाये।