Breaking News

दरभंगा डीएम और सिविल सर्जन को ह्यूमन राइट कमीशन ऑफ बिहार ने किया तलब, ‘जस्टिस फॉर माई मदर’ में शिकायत पर सुनवाई

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : पीड़ित की शिकायत जस्टिस फॉर माई मदर सुनवाई मामले में ह्यूमन राइट कमीशन ऑफ बिहार ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं सीएस को साक्ष्य के साथ 22 फरवरी को उपस्थित होने को कहा है.

DM Darbhanga

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी सह समाहरणालय कर्मी माया शंकर प्रसाद के पुत्र मोनल कुमार ने दोनार के एक निजी अस्पताल के विरुद्ध गलत ट्रीटमेंट की वजह से 26 जून को मां (सुषमा प्रसाद) की मृत्यु हो जाने व अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभद्र व्यवहार करने की चार अक्तूबर को कमीशन के समक्ष शिकायत की थी. इससे पूर्व डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम आदि से न्याय की गुहार लगायी थी.

अस्पताल प्रशासन द्वारा जख्मी किया गया मोनल

कमीशन से की गयी शिकायत में आवेदक ने कहा है कि डीएम स्तर से एडीएम विभागीय जांच अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 13 जुलाई को दो सदस्यी जांच कमेटी गठित की गई तारीख पर तारीख के सिवा इस कमेटी द्वारा न्याय की दिशा कोई अन्य गतिविधि नजर नहीं आ रही।

परिजनों से दुर्व्यवहार करती अस्पताल की स्टाफ प्रियंका

पीड़ित मोनल ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा निदेशालय प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से भी एक नवंबर को न्याय को लेकर गुहार लगा चुके हैं.

प्रत्यय अमृत सचिव (file photo)

कमीशन को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि मां सुषमा प्रसाद क्रॉनिकल किडनी डीजीज से ग्रसित थी. उनका इलाज जाने-माने मेडिसिन चिकित्सक यूएस राय से चल रहा था. सिर्फ डायलिसिस के लिए समय समय पर वे उक्त निजी हॉस्पिटल उन्हें ले जाते थे. कहा है कि गलत ट्रीटमेंट की वजह से मां की मृत्यु हो गई.

Check Also

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *