Breaking News

अनोखा ऐलान :: तेजस्वी यादव करेंगे ‘बेरोजगार रैला’, कहा- युवाओं की आवाज है आरजेडी

डेस्क : बिहार का श्रम विभाग ने ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन करने की योजना पर कार्य कर रहा है. विभाग के अनुसार अभी एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है. एक-दो जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है. शीघ्र ही सभी जिलों में जॉब कैम्प का ऑफलाइन आयोजन शुरू कर दिया जाएगा. रोजगार मेला का भी आयोजन सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद किया जाएगा. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक अनोखा ऐलान कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि जल्द ही बिहार में देश का सबसे बड़ा ‘बेरोजगार रैला’ करेंगे.तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उपचुनाव से साफ है कि जनता और सरकार के बीच लड़ाई ठन चुकी है. जनादेश चोरी कर बनी इस सरकार का जाना तय है. उन्होंने मतदाताओं के लिए लिखा है कि निरंतर आपका प्यार, समर्थन और विश्वास पाकर नि:शब्द हूँ. तारापुर में उमड़ा जनसैलाब एनडीए की फर्जी नैतिकता और अंतरात्मा को ललकार रहा है.

इसी क्रम में बुधवार को चुनावी सभा में जाने से पूर्व नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के खत्म होने के बाद वो गांधी मैदान में रैली करेंगे. उन्होंने कहा के रैली के माध्यम से सरकार से 19 लाख रोजगार का क्या हुआ इसपर सवाल करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि आज सरकार और प्रशासन का रवैया तानाशाह वाला है, जो भी लोग अपना अधिकार मांग रहा है, उनको जेल में बंद कर दिया जा रहा है.

तेजस्वी ने ऐसे सभी लोगों को रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लोगों को ब्लैकमेल करते हैं. जैसा कि पिछली बार की चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव प्रचार है, इमोशनल कार्ड खेलने में तो नीतीश कुमार माहिर हैं. नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक 500 व्यवसायियों की हत्या हुई है.

अगर मुख्यमंत्री हमसे डिटेल मांगेंगे, तो हम उनका नाम पता फोन नंबर सारी चीजें उन्हें उपलब्ध करा देंगे. नीतीश कुमार इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं, जब जब उनके हारने का सीन बनता है वह लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं.

Check Also

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …

विश्व सर्प जागरुकता दिवस मनाया गया बड़ी-बड़ी हस्तियों ने लिया हिस्सा

चकरनगर/इटावा।राज्य आपदा का गंभीर विषय होने के पश्चात अब सामुदायिक रूप से सर्पदंश के प्रति …

आस्था का महापर्व छठ :: डूबते सूर्य व उगते सूर्य दोनों की पूजा वाला दुनिया का एकमात्र पर्व, जानिए कौन हैं छठी मैया…

डेस्क : बिहार समेत पूरा उत्तर भारत लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ के रंग में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *