Breaking News

आचार संहिता लागू , दरभंगा में बनाया गया अनुश्रवण कोषांग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष

डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला अन्तर्गत लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार खर्च, घूस की वस्तुओं का नगद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, शराब, असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं आदर्श आचार संहिता संबंधी प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों/सूचनाओं को प्राप्त करने, चुनावी व्यय पर नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं चुनाव में आर्थिक अपराध पर नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में

दरभंगा समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में तत्काल प्रभाव से शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष (24X7) की स्थापना किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्थापित अनुश्रवण कोषांग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त कुमार गौरव तथा मुख्य नोडल पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी , संयुक्त राज्य कर आयुक्त एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ.रश्मि वर्मा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मी मतदान की तिथि तक जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …