Breaking News

जालंधर::जिला भाजपा ने मनाया डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिन

img-20161206-wa0007

जालंधर(उमेश बत्रा): आज जिला भाजपा द्वारा सर्कुलर रोड नजदीक शीतला मंदिर मैं स्थित भाजपा कार्यालय मे डॉ भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया|इस मौके में विधायक मनोरंजन कालिया ने कहा कि आज भीमराव अंबेडकर हमारे बीच व्यक्ती के रूप में ना सही पर विचारधारा के रूप में विद्यमान है, यह वे शख्सियत है ,जिसने समाज के बेहतर निर्माण के लिए बहुत से रास्ते खोलें है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा हमेशा ही डा भीमराव अंबेडकर जैसी शख्सियत को नजरअंदाज किया गया है ,उदाहरण स्वरूप जब भीमराव अंबेडकर वेस्ट बंगाल से राज्यसभा मेंबर बने थे तो उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा निकाल दिया गया था ,इसके अलावा लोकसभा सेंट्रल हॉल में भी भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर कांग्रेस द्वारा नहीं लगाई गई, बल्कि जनता पार्टि का नेतृत्व कर रहे मुरार जी देसाई द्वारा लगवाई गई थी, भारत रत्न का खिताब भी गैर कांग्रेस पार्टी द्वारा ही अम्बेडकर जी को दिया गया था , इस मौके में वही जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने अपने विचार देते हुए कहा कि आज मोदी सरकार द्वारा अंबेडकर फाउंडेशन बनाकर 3000 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है, ओर तो ओर विदेश में स्थित अम्बेडकर जी के निवास स्थान को 2500 करोड़ रुपए का भी खरीद उस मकान को म्यूजियम बनाकर अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है ,वही साथ ही माहू जहां भीमराव अम्बेडकर पैदा हुए थे ,उस जगह का भी पूर्व निर्माण आज भाजपा सरकार द्वारा ही किया गया है | ऐस.सी मोर्चा के प्रधान सोनू दिनकर ने भी आऐ कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अम्बेडकर के बारे में अपने विचार दिए और उनकी जीवनी के बारे में संक्षेप में जानकारियां दी |इस मौके में मुख्य तौर से विधायक मनोरंजन कालिया, जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ,महासचिव अजय शर्मा व रमन पब्बी, एस.सी मोर्चा प्रधान सोनू दिनकर, युवा मोर्चा प्रधान मनीष विज, भाजयुमो जिला महासचिव देवेंद्र भारद्वाज, पवन हंस ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलजीत गिल, जिला सचिव गुरदयाल भट्टी, मंडल प्रधान राकेश विज व अश्वनी दीवान ,स्पोर्टस सेल के जिला प्रधान संजीव शर्मा ,अश्वनी गोल्डी ,करम सिहं,भाजयुमो ऑफिस सेक्रेटरी अर्जुन खुराना ,उमेश बत्रा ,जुनेद आलम ,राजेश कुमार जैन ,भोला शर्मा ,अशरफ ,सिम्मी मुल्तानी, जैसमीन कौर ,अनिका ,करमसिंह सोनू हंस, सोनू सहोता, मुकुल बंसल, पुनीत चड्डा ,नरेश शर्मा ,रोहित वत्स,हरजिंदर सिंह, इंदू अग्रवाल, आदि शामिल हुए

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …