Breaking News

दरभंगा :: मुख्य समारोह में मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया झंडोत्तोलन, मंच से कह दी बड़ी बात

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-दरभंगा जिला प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

 

मुख्य समारोह में राष्ट्रीय गान का आयोजन एवं बी.एम.पी के एक प्लाटून, डी.ए.पी (पुरूष/महिला) के एक-एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, फायर ब्रिगेड के एक प्लाटून, एन.सी.सी. (सीनियर, जूनियर एवं जूनियर बालिका) के एक-एक प्लाटून एवं स्कॉट एंड गाईड के एक प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी गई।

 

इस अवसर पर प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा परेड का समादेशन किया गया तथा द्वितीय समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) स्वाति चौधरी, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया गया।

परेड में बी.एम.पी, डी.ए.पी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, फायर ब्रिगेड, एन.सी.सी. (सीनियर/ जूनियर एवं जूनियर बालिका) एवं स्कॉट गाईड के एक-एक प्लाटून शामिल हुए, जिनके द्वारा क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, जिलाधिकारी राजीव रौशन, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा बाबु राम एवं आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार को बारी बारी से सम्मान गार्ड दिया गया। तत्पश्चात् मंत्री द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण गया। निरीक्षणोपरान्त मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला मंगल पाण्डेय द्वारा अपने कर कमलों से झंडोत्तोलन किया गया।

 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशिला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक जाले जीवेश मिश्रा, विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक हायाघाट रामचंद्र शाह, जिला परिषद अध्यक्षा सीता देवी, एमएलसी हरि सहनी, जिला अध्यक्ष रामविलास लोजपा देवेंद्र कुमार झा, नगर आयुक्त कुमार गौरव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार दास आदि मंच पर उपस्थित थे।

 

मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिलावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, जन प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, दरभंगा जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, साथ ही आप सभी को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ। इस पावन अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का शत्-शत् नमन करते हैं, जिनकी कुर्बानी ने हमें स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्रता संग्राम में मिथिलावासियों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है। इस अवसर पर हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिले में शत-प्रतिशत सरजमीं पर उतारा जा रहा है।

 

मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या शुन्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है।
ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में लगातार मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है। जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 58 हजार से अधिक गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराया गया। वहीं इस वर्ष अब तक 13 हजार से अधिक माताओं का संस्थागत प्रसव कराया गया है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पिछले वर्ष 22 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का मुफ्त सेहत जाँच किया गया था, जबकि इस वर्ष अभी तक 15 हजार 08 सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं का मुफ्त सेहत जाँच किया गया है।

 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के तहत कुल 11 लाख 86 हजार 215 सदस्यों को गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दरभंगा जिला के विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 66 हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त ईलाज किया गया है। मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में 36 बच्चों को जिनके ह्दय में छेद था, जिन्हें निःशुल्क सफल ईलाज किया गया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01 लाख 03 हजार 872 बच्चों एवं 01 लाख 07 हजार गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया है। इस वर्ष अभी तक 34 हजार से अधिक बच्चों का एवं 37 हजार से अधिक गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया है। जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहादुरपुर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खाजासराय को कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से कृषकों की आय में वृद्धि हुई हैं। इस योजना के तहत 01 लाख 89 हजार 43 किसानों को 17वीं किस्त प्रदान की गई है। कृषकों को पटवन हेतु डीजल अनुदान दिया जा रहा है।
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत मौसम के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्रों का क्रय के लिए 30 से 80 प्रतिशत् अनुदान दिया जा रहा है। दरभंगा जिला में केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रति हेक्टर 62 हजार 500 रूपये अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

दरभंगा जिला मखाना की खेती के लिए विश्व प्रसिद्ध है। मखाना खेती के विस्तार के लिए प्रति हेक्टर 72 हजार 750 रूपये अनुदान दी जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लागत का 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। दरभंगा प्रमण्डल के सभी जिलों में एक सुसज्जित मिट्टी जाँच प्रयोगशाला है, इसके माध्यम से दरभंगा जिले में 16 हजार 800, समस्तीपुर जिला में 18 हजार 700 और मधुबनी जिला में 19 हजार 600 मिट्टी नमूना की जाँच की गई है, और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को वांछित मात्रा एवं निर्धारित दर पर रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से कुल – 10 हजार 62 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 347 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है।

 

दरभंगा जिला में 25 कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय संचालित है, जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 2,500 बालिकाओं को आच्छादित किया जा रहा है। दरभंगा जिला में इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा 55 हजार से अधिक बेंच-डेस्क की आपूर्ति विद्यालयों में की गई है।

 

जिला निबंधन-सह-परमर्श केन्द्र, दरभंगा के द्वारा बिहार से 12वीं उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 लाख रूपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध जाता है। इस योजना के तहत करीब 08 हजार आवेदकों को 01 अरब 69 करोड़ 33 लाख 85 हजार 19 रूपये वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 आयु वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार के लिए 01 हजार रूपये प्रतिमाह दो वर्षों के लिए दी जाती है। इस योजना के तहत 11 हजार 32 आवेदकों को 16 करोड़ 59 लाख 21 हजार रूपये वितरित किया गया है।
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 33 वर्ष के छात्र और छात्राओं को 10वीं उत्तीर्ण होने पर बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के तहत 01 लाख 330 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें अब तक 40 हजार 244 आवेदकों को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, छात्रावास खाद्यान्न योजना, मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना आदि जिला कल्याण शाखा से क्रियान्वित किया जा रहा है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत इस वर्ष कुल – 80 पीड़ित एवं 14 पेंशनरों के बीच 48 लाख रूपये लाभुकों के खाता में दिया गया है। अनुसूचित जाति के छात्र और छात्राओं के लिए 05 राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालित है। इसमें 325 छात्र-छात्राएँ आवासित है जिन्हें प्रतिमाह 01 हजार रूपये तथा 09 किलोग्राम चावल एवं 06 किलोग्राम गेहूँ निःशुल्क दी जा रही है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण एवं आवास प्लस योजना के तहत, 21 लाख 34 हजार 22 लाभुकों का आवास पूर्ण कराया गया है, जो कुल लक्ष्य का 99 प्रतिशत से अधिक है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इस वर्ष 2,622 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है जिसमें 1,839 आवास पूर्ण हो गए है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जिला में इस वित्तीय वर्ष में कुल 43 लाख 13 हजार 733 मानव कार्य दिवस सृजित किए गए हैं। इस योजना के तहत जिला में इस वर्ष अब तक 04 लाख 49 हजार 400 पौधा रोपण किया गया।

 

जल-जीवन-हरियाली योजना के अन्तर्गत जिला में कुल 12,685 योजना पूर्ण हुई है। अमृत सरोवर जीर्णोद्वार योजना के तहत चिन्ह्ति 75 पोखरों का जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण हो गया है। जल-जीवन-हरियाली योजना के अन्तर्गत 324 कुँओं का जीर्णोद्धार एवं सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार योजना अन्तर्गत अब डब्लू.पी.यू. का निर्माण सभी पंचायतों में करवाया जा रहा है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों के द्वारा अबतक कुल 5,000 किलोग्राम मिथिला जैविक खाद तैयार कर बिक्री की गई है।

 

जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जीविका द्वारा जिला में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 7,347 लाभार्थी को जोड़ा गया है। मनरेगा के सहयोग से मेट के रूप में 980 दीदियाँ कार्यरत है एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 584 दीदियों का बकरी सेड का निर्माण किया जा चुका है।
जिला के दरभंगा सदर, हायाघाट, बिरौल, बहेड़ी, बेनीपुर, मनीगाछी एवं तारडीह में जीविका दीदी अधिकार केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिला में बाढ़ नियंत्रण करने के लिए 21 स्थलों पर 271 लाख की लागत से कटाव निरोधक योजना का कार्यान्वयन किया गया है। सदर प्रखण्ड के अन्तर्गत दरभंगा-बागमती एवं कमला नदी में कुल 15 स्थलों पर जबकि हनुमाननगर प्रखण्ड के बागमती नदी के तट पर 06 स्थलों पर ग्राम सुरक्षात्मक कार्य किया गया है।

 

दरभंगा बागमती नदी के बायें तट पर स्थित एकमी-सिरनियाँ तटबंध पर कुल 10.50 किलोमीटर कालीकरण का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने पर हायाघाट, हनुमाननगर, बहादुरपुर प्रखण्ड के निवासियों को बायपास मिलेगा, जिससे प्रस्तावित एम्स तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी। हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत 63 योजनाएँ ली गई है, जिसके पूर्ण होने पर 12 हजार 600 एकड़ भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। हर घर नल का जल योजना के अन्तर्गत जिला के 72 हजार 519 घरों में नल-जल की सुविधा प्रदान की गई है।
पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले में अनेक बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।

 

4.43 लाख वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। 09 हजार 53 परिवारों को कबीर अंत्येष्ठि, 547 लाभुकों को राष्ट्रीय परिवार लाभ, 104 लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ, 90 नवविवाहित जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 47 दिव्यांग जोड़ों को मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 553 लाभुकों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना से लाभान्वित किया गया है। 495 दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत कन्या लाभुकों को जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 13 हजार 875 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य के द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना, पी.एम. विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं चलाए जा रहे है। जिले में इन योजनाओं से 03 हजार 140 लाभुकों को आच्छादित किया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में अबतक दाखिल खारिज के लिए 04 लाख 69 हजार 736 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 94 प्रतिशत् मामलों को निष्पादित किया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा भूमि का विशेष सर्वेक्षण कार्य 01 अगस्त 2024 से प्रारंभ किया गया है। दरभंगा जिले के 18 अंचलों में शिविर लगाकर लगाकर रैयतों से आवश्यक कागजात प्राप्त किया जा रहा है। हिट एण्ड रन सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में 60 से ज्यादा मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के रूप में बैंक के माध्यम से 02 लाख रूपये मुआवजा का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना के तहत 07 चयनित लाभुकों को चिन्ह्ति कर 35 लाख रूपये अनुदान दिया गया है।

 

अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति कौशल योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना एवं बिहार राज्य वक्फ विकास योजना चलायी जा रही है।
समाज सुधार एवं मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत लोगों में निरंतर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता की जा रही है। ताड़ी व शराब के कारोबार से जुड़े 171 परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन का लाभ दिया गया है।

 

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट को पूर्ण सुविधायुक्त बनाने के लिए वांछित जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है।
दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के लिए जिला प्रशासन द्वारा 150 एकड़ भूमि बिहार सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है। दरभंगा में एम्स बन जाने से पूरे मिथिलांचल को चिकित्सा क्षेत्र में काफी सुविधा मिलेगी। आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी लोगों का आवाह्न करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे।
जय हिंद-जय भारत।

इस अवसर पर मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय प्रेमलता देवी,स्वर्गीय दुर्गा देवी, स्वर्गीय गोपाल कृष्ण सरावगी, स्वर्गीय मोहनलाल खेतान,स्वर्गीय शरद जोशी, स्वर्गीय नंदकिशोर बोहरा,स्वर्गीय सुधा देवी, स्वर्गीय संत कुमार नथानी के परिजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उमेश प्रसाद द्वारा अब तक 74 बार रक्तदान किया गया है एवं  प्रिंस कुमार द्वारा नाव दुर्घटना में अपनी जान को जोखिम में डालकर दो व्यक्तियों को डूबने से बचाया गया। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु मंत्री मंगल पाण्डेय के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

 

तदोपरान्त प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने वाले डीपीएम स्वास्थ्य शैलेश चंद्रा, प्रधान लिपिक अमरेंद्र कुमार, प्रोग्रामर एकता कुमारी, सेविका केंद्र संख्या 38 हायाघाट फरहत जबी अजरा, स्टेनों टाइपिस्ट मो.नईम, आदेश पाल सह रात्रि प्रहरी फरीद अहमद खाँ, कार्यपालक सहायक धीरज कुमार, अनुसेवक संजय कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोहर कुवँर, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय तारालाही नवीन कुमार एवं सिपाही तकनीकी शाखा धनंजय कुमार को मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

Check Also

दरभंगा में मर्डर :: सिंहवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 57 पर शव को फेंका

दरभंगा। सिंहवाड़ा के रामपुरा गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर …

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, जिला जज ने महत्वपूर्ण बैठक कर दिए अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …