सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) में साफ़ सफ़ाई में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। 1 सितंबर से साफ सफाई का जिम्मा नई एजेंसी मेसर्स माँ जीवछ इंटरप्राइज़ेज़ को मिला है। जब से नई एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है तब से डीएमसीएच की साफ़ सफाई से अस्पताल का कायाकल्प हो गया है।
इमरजेंसी वार्ड से लेकर सर्जिकल वार्ड हो या अधीक्षक कार्यालय हर जगह अंदर और बाहर अब साफ़ सफाई व्यवस्था बेहतर हो गई है। लंबे समय से जाम नाले की सफाई शुरू हुई। गंदे पानी का बहाव होने लगा है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर अक्सर जमा रहने वाले गंदगी अब दिखाई नहीं दे रहा।
वहीं मेसर्स माँ जीवछ इंटरप्राइज़ेज़ के प्रोपराइटर राजेश्वर राणा ने बताया कि अस्पताल के सभी कक्षों, बरामदा, सीढ़ी से लेकर चौतरफा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए तीन शिफ्टों में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।