Breaking News

हड्डी रोग से ग्रसित 5 हजार से अधिक रोगियों का निःशुल्क आॅपरेशन !

vlcsnap-2016-08-04-21h34m07s594दरभंगा। राष्ट्रीय बोन एवं ज्वांइट दिवस के अवसर पर इण्डियन आर्थोपेडिक एशोसिएशन हड्डी रोग से ग्रसित 5 हजार से अधिक रोगियों का निःशुल्क आॅपरेशन कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅड में नाम दर्ज करने की तैयारी में जुटा हुआ हैं। इस विषय पर विशेष जानकारी देते हुए दरभंगा शहर के प्रसिद्ध डा0 एस0 एन0 सर्राफ ने बताया कि इनके द्वारा एक दिन में 5 हड्डी रोग से ग्रसित रोगियो का निःशुल्क आॅपरेशन किया जायेगा। उन्होने बताया की आॅपरेशन के दौरान लगने वाले दवा भी निःशुल्क मुहैया किया जायेगा तथा उनका रहना खाना-पीना भी निःशुल्क होगा। उनके द्वारा दी गई जानकारी से पता चला की शाम को सुनीता देवी, कुश कुमार, सुधा कुमारी, विजेता मिश्रा, नीतीश कुमार का आॅपरेशन निःशुल्क किया जायेगा उन्होंने यह भी कहॅा कि आगे भी हम गरीबों के लिये इस तरह के काम करते रहेंगे।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos