दरभंगा : होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति संबंधी जिला संयुक्त आदेश जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा डाॅ0 त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री बाबुराम के द्वारा जारी कर दिया गया है।
जिले में कुल 395 जगहों को चिहिन्त कर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है जो कि पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इसे सुनिश्चित कराने की जवाबदेही प्रभारी यातायात को दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण करने/राहजनी/छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम हेतु स्पेशल गश्ती हेतु सी.आई.ए.टी. बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
दंगा/फसाद आदि के रोकथाम हेतु क्यू.आर.टी. टीम की भी तैनाती की गई है जो कि आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए है। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। अग्निशमण पदाधिकारी को फायर टेंडर के साथ मुस्तैद रहने हेतु निदेश दिया गया है।
होली पर्व के अवसर पर दिनांक 20.03.2019 से 22.03.2019 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। अग्निशाम पदाधिकारी दरभंगा होली पर्व के अवसर पर अग्निशाम दस्ता की एक टुकड़ी को जिला नियंत्रण कक्ष में दिनांक 20.03.2019 से 22.03.2019 तक के लिए रखेंगे ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके। राज्य सरकार के नयी उत्पाद नीति के अनुसार शराब/ताड़ी-भांग इत्यादि के रखने एवं बिक्री करने तथा शराब पीने पर रोक है। थाना/ओ0पी0 अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करेंगे और चोरी-छीपे शराब/ताड़ी-भांग इत्यादि के रखने एवं बिक्री करने वाले तथा शराब पीने वाले के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।