Breaking News

सभी किराना दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा खुला

दरभंगा : नोवल कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉक डाउन आदेश लागू होने के पश्चात् खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेशों के आलोक में जिला में आवश्यक वस्तुओं एवं अनिवार्य सेवाओं को रेगुलेट करने की कार्रवाई तेज़ी से की जा रहीं है.

जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जिला में अवश्थित सभी किराना दुकानों को प्रातः 06ः00 बजे से संध्या 06ः00 बजे तक ही खुले रखने का आदेश जारी किया गया है । 6.00 बजे संध्या के बाद कोई भी किराना का दुकान खुला नहीं रहेगा. डीएम ने सभी एसडीओ को इसे कड़ाई से सुनिश्चित कराने को कहा है.
आटा मिल संचालकों को आदेश दिया गया है कि वे भारतीय खाद्य निगम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा लेंगे ताकि बाजार में गेहूँ अनुपलब्ध रहने पर उन्हें सीधे भारतीय खाद्य निगम, दरभंगा से गेहूँ उपलब्ध कराया जा सकें।


जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी / प्रखण्ड आपूर्त्ति पदाधिकारी एवं अन्य दण्डाधिकारी को कालाबाजारी पर पूर्ण रोकथाम हेतु सघन छापामारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है. उनके द्वारा की गई छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन अपराह्न 03ः00 बजे तक जिला आपूर्त्ति कार्यालय एवं जिला गोपनीय कार्यालय के ई-मेल पर भेजी जाएगी ।


सदर एसडीओ राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया है कि छापामारी अभियान के क्रम में एक दुकानदार को कालाबजारी करते पकड़ा गया है. उसके विरुद्ध नगर थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज़ कराई गयी है.
जिलाधिकारी ने प्रखण्ड आपूर्त्ति पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र, दरभंगा को निदेश दिया है कि वास्तविक बाजार मूल्य प्रतिवेदन 11ः30 बजे पुरबाहन तक भेजना सुनिश्चित करेंगे.
वहीं कोरोना महामारी को लेकर सभी रोज़गार धंधे बंद हो गये है. इसके चलते मजदूरी करने वालों, छोटे मोटे काम कर गुज़ारा करने वालों के समक्ष खाने पीने की संकट उत्तपन्न हो गयी है.
इस संकट के समाधान हेतु निदेशानुसार कम्युनिटी किचेन चलाकर गरीब लोंगो को खाना खिलाने की व्य्वश्था आज से शुरू हो गयी है. यह कम्युनिटी किचेन आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में प्रारम्भ किया गया है.

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos