Breaking News

मानवता शर्मसार :: बेंता कमल फूल चौराहे पर कचरे में मिला नवजात का अधजला शव

 

दरभंगा। लहेरियासराय के बेंता चौक पर सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। बेंता कमल फूल चौराहे पर कचरे के ढेर में छिपाकर एक नवजात के शव को जलाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस ने पहुंचकर अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

बताया जाता है कि नगर निगम के कर्मी वहां से कचरा उठा रहे थे। इसी दौरान वहां नवजात का अधजला शव मिला। उन्होंने इस बात की जानकारी इस क्षेत्र के सफाई कर्मी मुन्ना राम को दी। मुन्ना राम ने इस बात की जानकारी नगर आयुक्त को दी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेंता थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाया। सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। वहां जुटे स्थानीय लोग नवजात के शव को कचरे के ढेर में जलाने वालों को कोसने लगे।

Advertisement

 

आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक ओर लोग औलाद के लिए दुआ मांगते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गर्भपात करा नवजात के साथ इस तरह का घिनौना कृत करते हैं। वे आरोप लगा रहे थे कि आसपास के कई नर्सिंग होम में गर्भपात करने का अवैध धंधा फल-फूल रहा है। वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात के शव को वहां जलाने वालों को चिह्नित करने की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद फिरदौस जहां ने कहा कि इस चौक पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अक्सर इस चौक पर नवजात के शव को फेंक दिया जाता है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे ऐसे कुकृत्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हर हाल में इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस की दो टीम को लगाया गया है। आरोपित को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

राजेश्वर राणा ने ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर दी बधाई

डेस्क। जदयू नेता राजेश्वर राणा ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर से नव …

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्षों को दिए कई अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को …

Vat Savitri 2024 :: पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा, रखा व्रत

डेस्क। दरभंगा में ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर बृहस्पतिवार को वट सावित्री व्रत रखकर सुहागिन …