दरभंगा : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रमंडल स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स प्रतियोगिता 27 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में अध्ययनरत या गैर-अध्ययनरत कोई भी 30 वर्ष तक के पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र की गणना 31.12.2016 से की जाएगी। अध्ययनरत खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित दो फोटो के साथ भाग ले सकते हैं। वहीं गैर- अध्ययनरत खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, दो फोटो तथा सरपंच व पंचायत सचिव से उम्र संबंधी प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित प्रति के साथ प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग कोटि के शारीरिक दिव्यांग/मंद बुद्धि/दृष्टिहीन एवं मूक-बधिर खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय अपने खिलाड़ी को विद्यालय यात्रा व्यय, अल्पाहार, पोशाक की व्यवस्था विद्यालय क्रीड़ा मद या अन्यान्य मद से देय होगा।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …