Breaking News

बिहार :: पुलवामा अटैक को लेकर जगह-जगह आक्रोश प्रदर्शन, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा : कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जनमानस में पाकिस्तान व आतंकियो के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र में जगह जगह श्रद्धांजलि सभा, केंडिल मार्च, पुतला दहन आदि कार्यक्रम आयोजित कर पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा लोगो मे बढ़ता ही जा रहै है। लगातार बिरोधमार्च का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के लतराहा गांव के पवन कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में नगरिक सड़क पर उतर गए, पानवीट चौक पर, एकत्रित होकर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

वहीं सैकड़ो लोग जालें अतरवेल पथ पर पानवीट चौक से दोघरा के विषहर चौक तक कैंडिल मार्च निकाला, इस केंडिल मार्च में शामिल लोग पाकिस्तान मुदार्बाद,बंदेमातरम भारतमाता की जय आदि नारा लगा रहे थे। जाले प्रखण्ड प्रखण्ड बजरंगदल के अध्यक्ष रंजीत कुमार झा के नेतृत्व में महतो चौक जाले में सैकड़ों युवक एकत्रित होकर सभी अपने हांथो में तख्ती लेकर जिसमे विभिन्न तरहों का स्लोगन लिखा था को लेकर कैंडिल मार्च निकाला।

प्रखण्ड कोंग्रेश अध्य्क्ष भूषण झा व सुदिष्ट ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो युवकों ने गांधी चौक जाले से शंकरचौक जाले तक कैंडिल मार्च निकाला। प्रखण्ड क्षेत्र के नागरडीह,काजी बहेरा, धामद, पीठरिया, घोघराहा, सहसपुर, राढ़ी, चन्दरदीपा समेत दर्जनाधिक गांवो से पुतला दहन केन्डिल मार्च किए जाने की सूचना मिल रही है।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने में जुटे सभी तबके के लोग

पुलवामा की घटना को लेकर शहर से गांवों तक लोगों में आक्रोश थम नहीं रहा है। सभी तबका के लोग आक्रोश व्यक्त करने में पीछे नहीं है। कहीं कैंडिल मार्च, तो कहीं विरोध मार्च और शोक सभाएं, शांति हवन आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद और लायन्स क्लब आॅफ दरभंगा टाउन की तरफ से एक केंडल मार्च टाउन हॉल से लेकर दरभंगा टॉवर चौक के महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक निकाला गया। लोगो ने हांथो में तकथियां लिये हुए थे। चैम्बर की तरफ से प्रधान सचिव विजय कुमार बैरोलिया, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न पंजियार, कोषाध्यक्ष सुनील गामी, सचिव सुशील जैन, अजय कुमार पोद्दार, मुकेश खेतान, विकास पोद्दार ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। वहीं लायंस क्लब की ओर से सचिव अनिल कुमार सिंह, ओम अग्रवाल, राजेश बोहरा, सतीश सिंह, जागृति केडिया, बंदना बोहरा, इला सिंह, रिंकी सिंह, शिल्पा बोहरा और अन्य लोगों ने संबोधित किया। 

वहीं विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कमला कांत झा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ. उदय कांत मिश्र, जीवकांत मिश्र, विनोद कुमार झा, चन्द्रशेखर झा बूढ़ा भाई, चन्द्रमोहन झा पड़वा, डॉ. गणेश कांत झा, प्रवीण कुमार झा, आशीष चौधरी, मनोज कुमार झा, महादेव साह, जय नारायण साह आदि उपस्थित थे। वहीं मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत विशौल (टटुआर) गांव के ग्रामीणों द्वारा बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस मौके पर योगेन्द्र झा, अमर कान्त झा, प्रणव नाथ झा, विद्यानंद झा, मनोहर झा, चन्दन झा, प्रफुल्ल मिश्र, नारायण राय, मोहन कुमर, केदारनाथ कुमर आदि उपस्थिति थे। वहीं सर्वे आॅफिस परिसर में महा मजदूर रसोईया एकता संघ की ओर से जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार यादव की अध्यक्षता में शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया।

इस मौके पर आर.के दत्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रीता देवी, रामचंद्र पासवान, वेद प्रकाश पासवान, लीला देवी, सुमनी देवी, मंजू देवी, रंजू देवी, सुमित्रा देवी, महेन्द्र सदा आदि उपस्थित थे।

Check Also

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *