दरभंगा : सोमवार की देर शाम भारी तूफान और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ें गिर गयी है। बिजली के पोल गिर जाने के कारण कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। वहीं कुशेश्वरस्थान में तूफान के चपेट में एक नौका पलट गयी है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मरने की खबर मिली है।
सावन के अंतिम सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरस्थान महादेव की पूजा-अर्चना कर लौट रहे विसहरिया पंचायत के खेसराहा गांव निवासी एक ही परिवार के महिला सहित तीन लोगों की मौत नौका पलटने के कारण हो गयी।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेसराहा गांव निवासी बौयेलाल मुखिया अपनी पत्नी फुल कुमारी देवी, पुत्र अंकुश कुमार और पुत्री सुनिता कुमारी के साथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये हुए थे। पूजा के बाद वे लोग नाव से अपनी घर जा रहे थे, तभी भीषण तूफान आया और नाव पलट गयी। बगल के नाविक ने बौयेलाल को तो बचा लिया, लेकिन उसकी पत्नी और दोनों बच्चे का कोई पता नहीं चला। समाचार लिखे जाने तक लापता तीनों लोगों का पता नहीं चला।