Breaking News

छत्तीसगढ़ चुनाव :: पीठासीन अधिकारी के घर से बरामद हुआ कुछ ऐसा की प्रशासन के भी उड़ गए होश

न्यूज डेस्क स्वर्णिम टाइम्स : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान वाले दिन यानी 20 नवंबर को एक पीठासीन अधिकारी के घर से दो ईवीएम बरामद हुई है. राज्य के कोरिया ज़िले के चिरमिरी डोमनहिल में पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा के घर से सोमवार रात दो ईवीएम ज़ब्त किए जाने की जानकारी मिली है.

छत्तीसगढ़ चुनाव :: पीठासीन अधिकारी के घर से बरामद हुआ कुछ ऐसा की प्रशासन के भी उड़ गए होश

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक पीठासीन अधिकारी ने अपने पास दो ईवीएम मशीन रखी हुई थी. ईवीएम पूरी तरह से सीलबंद है किंतु यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर ईवीएम पीठासीन अधिकारी के घर क्यों रखी गई थी.पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा चिरमिरी डोमनहिल के गोदरी पारा में पदस्थ थे.चुनाव आयोग ने दोनों ईवीएम को जब्त कर खड़गवां तहसील में रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी मशीनों को जमा करने की बजाय उसे अपने घर ले गए थे.

हरिभूमि की ख़बर के अनुसार, पुलिस को एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी के घर दबिश देकर दोनों ईवीएम को बरामद कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया.

पुलिस ने घटना की जानकारी चुनाव आयोग को दी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी से पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों ईवीएम अतिरिक्त आ गई थीं, जिसे वो घर लेकर आ गए थे. चुनाव आयोग ने अधिकारी ने पूछताछ कर उसे निलंबित कर दिया है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिस बूथ पर वोट डाला, उसी पर ईवीएम ख़राब

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से ईवीएम के ख़राब होने की ख़बरें भी आईं.

आजतक की ख़बर के अनुसार, कवर्धा विधानसभा सीट पर ईवीएम खराब होने की खबर आई. यहां करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा. दिलचस्प बात ये है कि जिस पोलिंग बूथ पर ईवीएम में ख़राबी की बात सामने आई वहां पर मुख्यमंत्री रमन सिंह वोट डालते हैं. कवर्धा विधानसभा रमन सिंह का गृहनगर है.

कवर्धा के मतदान केंद्र क्रमांक 232, 236, 239, 242 पर ईवीएम ख़राब हुई थी. कुछ देर की ख़राबी के बाद ईवीएम ठीक हुआ और मतदान फिर शुरू हुआ.

धमतरी में भी ईवीएम ख़राब होने के कारण काफी देर वोटिंग रुकी रही, जबकि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भी कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम ख़राब होने की ख़बर आई.

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 72 सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला. 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से भाजपा की रमन सिंह की सरकार है. (साभार-द वायर)

आपको ये रिपोर्ट पसंद आई हो तो लाईक, कॉमेंट और शेयर जरूर करें…

स्वर्णिम टाइम्स एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमें आर्थिक सहायता प्रदान करें. 

एसबीआई ग्राहकों को मुफ्त में 5 लीटर पेट्रोल, ऑफर सीमित अवधि तक मान्य

 

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *