सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने सी.एच.सी. बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर किया।
दरभंगा सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पांच दिनों तक चलाया जाएगा। यह अभियान 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलाया जाएगा और इसके बाद एक दिन छूटे बच्चों को खुराक के लिए दिया जायेगा। इस दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। इसका पूरा ध्यान रखना है। उन्होंने लोगों से जन्म से पांच वर्ष तक सभी बच्चो को पोलियो खुराक अवश्य पिलाने का अनुरोध किया। कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रहे, इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक से अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी हाट बाजार, खानाबदोश और ईट भट्ठा पर दो बार अवश्य भ्रमण कर सुनिश्चित करना है कि कोई बच्चा छूटे नहीं। उन्होंने पदाधिकारियों से जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने और अपने आसपास के रहने वाले 1 साल से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक अवश्य पिलाएं ,यह सामूहिक जिम्मेवारी है। एक बच्चा भी छूटेगा तो पल्स पोलियो का सुरक्षा चक्र टूट जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पल्स पोलियों चक्र के तहत जिला के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रो में कुल 1742 टीम घर-घर, 159 ट्रांजिट टीम, 74 एक सदस्य ट्रांजिट टीम, 52 मोबाइल टीम और 638 सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया गया है। 135 सब डिपो बनाया गया है जहां से टीकाकर्मी वैक्सीन व आइस पैक उठाव और वापस करेंगे। अभियान के दौरान जन्म से पांच साल तक के 6 लाख 97 हजार 216 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक मंज़र, एसएमओ डॉ. अमित मोहिते, यूनीसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन, बीसीएम मनोज, एएनएम, आशा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।