Breaking News

विदेश से दरभंगा लौटे कोरोना संदिग्ध को जांच हेतु डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट

दरभंगा : कोरोना वायरस बीमारी की जानकारी आम होने के बाद से जितने भी लोग विदेश यात्रा कर जिला में वापस लौटे हैं उन सभी लोंगो को चिन्हित कर उनका स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं.पूर्ब में कराये गये सर्वेक्षण के आधार पर आज 287 लोंगो की स्क्रीनिंग करने हेतु चिकित्स्कों की टीम उनके घर भेजी गयी थी. वहां जाकर इनके लक्षण रिकॉर्ड किया गया हैं एवं इसमें से कुछ संदिग्ध लोग पाए गये हैं जिनके मेडिकल टेस्ट हेतु डीएमसीएच के आई सोलेसन वार्ड में शिफ्ट कराया गया हैं . यहां इनलोगो की जाँच की जाएगी.


डीएमसीएच के आइसोलेशन कोषांग से प्राप्त सूचनानुसार अबतक कुल 26 लोंगो को आइसोलेशन वार्ड में जाँच हेतु लाया गया हैं.


फाइल फोटो

सरकार के मुख्य सचिव ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से विदेश यात्रा कर लौटे सभी लोंगो की जाँच कराने का निर्देश दिया गया हैं.

डीएम द्वारा बताया गया की विदेश एवं राज्य के बाहर से लौटे सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनका स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं. विदेश से लौटे लोंगो का आज चिकित्स्कों के द्वारा घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गयी हैं. यह कल भी जारी रहेगा. बताया कि यहां के किसी भी व्यक्ति में कोरोना का जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया हैं.
उन्होंने बताया हैं कि राज्य के बाहर से आ रहे लोंगो के ठहरने, खाने पीने कि व्य्वश्था कर दी गयी हैं . इनलोगो के इनके गांव के स्कूल अथवा पंचायत भवन में 14 दिनों तक रखा जायेगा. एमडीएम प्रभारी द्वारा बताया गया हैं कि आज दिन में लगभग 490 लोंगो को खाना खिलाया गया हैं.

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …