Breaking News

सीएस ने बच्चे को खुराक पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का किया शुरुआत

20 से 24 जनवरी तक चलेगा यह अभियान

6.50 लाख बच्चों से अधिक को दिया जायेगा पोलियो का ड्रॉप


दरभंगा. 20 जनवरी: जिला में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत सोमवार से की गई . सिविल सर्जन डॉ एएन झा ने कार्यक्रम की शुरूआत बेनीपुर स्थित बहेरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 117 पर नवजात को खुराक पिलाकर की. यह अभियान 20 से 24 जनवरी तक चलाया जायेगा.

7 लाख से अधिक घर चिन्हित:

सीएस डॉ झा ने टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कार्यक्रम के दौरान 1742 टीका कर्मी घर- घर जाकर चिन्हित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. कार्यक्रम में सफल कार्यक्रम के लिये 174 ट्रांजिट टीम, 58 मोबाइल टीम एवं 646 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. इसके तहत 136 सब डिपो बनाया गया है. सीएस ने कहा कि टीकाकरण के लिये 7.36 लाख घरों को चिन्हित किया गया है. इन चिन्हित घरों में 5 वर्ष तक के 6.70 बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा सभी बच्चों को टीकाकरण करने के लिये पूर्व में संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.

प्रतिदिन होगी अभियान की समीक्षा:

डीआईओ डॉ एके मिश्रा ने बताया प्रत्येक दिन टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपुर डॉ ए एन झा, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, डब्लयूएचओ जेनेवा से आयी सैनजागरगल, जेनिया फिनर्टी, डॉ राजेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ बसवराज ,यूनिसेफ एसएमसी शशीकांत सिंह, ओंकार सिंह, भीसीसीएम पंकज कुमार, बीसीएम देवेश्वर चौधरी, एफएम पोद्दार, बीएचएम रीना सिंह, बीएमइ राजीव झा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी, सेविका किशोरी देवी, एएनएम किरण कुमारी मौजूद थे.

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos