Breaking News

दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य को जमीन खोने वालों को मुआवजा देना चाहिए। सार्वजनिक सुविधाओं के लिए अपनी जमीन सौंपने वाले जमींदारों को मुआवजा देने के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राज्य पर एक कर्तव्य है कि वह उन लोगों को मुआवजा दे जो अपनी जमीन खो देते हैं।

पंकज पंजियार जमीन मालिक
Advertisement

 

कोर्ट ने बताया कि अनुच्छेद 300-ए कहता है कि कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना किसी नागरिक की संपत्ति छीनी नहीं जा सकती। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की अवहेलना दरभंगा एम्स हेतु भूमि अधिग्रहण मामले में दिख रहा है। दरभंगा एम्स के पास दरभंगा के पंकज पंजियार की जमीन है लेकिन उनको नोटिस नहीं दिया गया और बहादुरपुर सीओ द्वारा संचालित जमाबंदी रद्द कर दी गई। जिसके बाद अपर समाहर्ता ने इस मामले की सुनवाई करने के बाद बहादुरपुर सीओ को आदेश दिया था कि यह जमीन पंकज पंजियार की है और अविलंब जमाबंदी से संबंधित प्रकिया पूरी करें लेकिन करीब एक वर्ष सीओ ऑफिस का चक्कर काटने के बाद जब यह खबर न्यूज चैनलों पर चली तब सीओ नींद से जागे और अपने वरीय पदाधिकारी को पंकज पंजियार के जमाबंदी मामले में प्रस्ताव भेज दिया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो भी…

https://youtu.be/Xi07E8YxoSU?si=ymUUyUf6ZlLoAeNI

 

Advertisement

 

गौरतलब है कि पंकज पंजियार को यह भी नहीं पता कि उनकी जमीन एम्स निर्माण में कितना जा रहा है या नहीं जा रहा है क्योंकि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। बताया गया कि बहादुरपुर सीओ द्वारा 24 जमीन मालिकों की जमाबंदी रद्द कर दी गई। पंकज पंजियार ने बताया कि तीन बिग्घा जमीन में से मुझे नहीं मालूम कि कितना जमीन एम्स के लिए गया है। जो भी जमीन एम्स में गया है उसका मुआवजा शीघ्र मिलना चाहिए।

 

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …