Breaking News

दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य को जमीन खोने वालों को मुआवजा देना चाहिए। सार्वजनिक सुविधाओं के लिए अपनी जमीन सौंपने वाले जमींदारों को मुआवजा देने के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राज्य पर एक कर्तव्य है कि वह उन लोगों को मुआवजा दे जो अपनी जमीन खो देते हैं।

पंकज पंजियार जमीन मालिक
Advertisement

 

कोर्ट ने बताया कि अनुच्छेद 300-ए कहता है कि कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना किसी नागरिक की संपत्ति छीनी नहीं जा सकती। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की अवहेलना दरभंगा एम्स हेतु भूमि अधिग्रहण मामले में दिख रहा है। दरभंगा एम्स के पास दरभंगा के पंकज पंजियार की जमीन है लेकिन उनको नोटिस नहीं दिया गया और बहादुरपुर सीओ द्वारा संचालित जमाबंदी रद्द कर दी गई। जिसके बाद अपर समाहर्ता ने इस मामले की सुनवाई करने के बाद बहादुरपुर सीओ को आदेश दिया था कि यह जमीन पंकज पंजियार की है और अविलंब जमाबंदी से संबंधित प्रकिया पूरी करें लेकिन करीब एक वर्ष सीओ ऑफिस का चक्कर काटने के बाद जब यह खबर न्यूज चैनलों पर चली तब सीओ नींद से जागे और अपने वरीय पदाधिकारी को पंकज पंजियार के जमाबंदी मामले में प्रस्ताव भेज दिया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो भी…

https://youtu.be/Xi07E8YxoSU?si=ymUUyUf6ZlLoAeNI

 

Advertisement

 

गौरतलब है कि पंकज पंजियार को यह भी नहीं पता कि उनकी जमीन एम्स निर्माण में कितना जा रहा है या नहीं जा रहा है क्योंकि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। बताया गया कि बहादुरपुर सीओ द्वारा 24 जमीन मालिकों की जमाबंदी रद्द कर दी गई। पंकज पंजियार ने बताया कि तीन बिग्घा जमीन में से मुझे नहीं मालूम कि कितना जमीन एम्स के लिए गया है। जो भी जमीन एम्स में गया है उसका मुआवजा शीघ्र मिलना चाहिए।

 

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos