Breaking News

दरभंगा DDC समेत सभी BDO का बदला मोबाईल नम्बर, जानें नया मोबाइल नंबर

 

 

दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि अब आम जनता को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखण्ड विकास अधिकारियों को नए मोबाईल नम्बर से बात होगी।

 

 

उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्त, दरभंगा को मोबाईल नम्बर – 9031071442 आवंटित किया गया, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक को मोबाईल नम्बर – 9031071443 आवंटित किया गया। इस नम्बर पर बात कर आम जनता सम्बंधित अधिकारी को अपना सुझाव/, शिकायत या अन्य जानकारी दे सकते है।

 

Advertisement

इसी प्रकार जिले के सभी प्रखण्ड विकास अधिकारियों को भी नया मोबाईल आवंटित किया गया। अलीनगर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071445 , बहादुरपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071446, बहेड़ी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071447, बेनीपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071448, बिरौल प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर -9031071449, दरभंगा सदर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071450, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071451, घनश्यामपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071452, हनुमाननगर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071453, हायाघाट प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर -9031071454,

 

जाले प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071456, केवटी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी का मोबाईल नम्बर – 9031071457, किरतपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी का मोबाईल नम्बर – 9031071458, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071459, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071460, मनीगाछी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071462, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071463 तथा तारडीह प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास अधिकारी को मोबाईल नम्बर – 9031071464 आवंटित किया गया है।

 

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos