Breaking News

दरभंगा : विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त रूप से आदेश जारी।

img-20160412-wa0016दरभंगा : इस वर्ष छठ पूजा दिनांक 04 नवम्बर 2016 से 07 नवम्बर 2016 तक मनाया जाना है। छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सत्यवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आदेश निर्गत कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं ओ0पी0 अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक कर लेने का निदेश दिया गया तथा शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का नाम एवं मोबाईल नम्बर का संधारण निश्चित रूप से करने का निदेश दिया गया है। महत्वपूर्ण छठ घाटों पर वाच टावर एवं सीसीटीवी कैमरा एवं अफवाह फैलाये जाने से उत्पन्न आकस्मिक भगदड़ की घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षो को छठ घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने एवं इसके साथ यह भी सुनिश्चित करने का कि छठ घाट के आस-पास बड़ी एवं छोटी वाहन का परिचालन एवं पार्किंग नही रखने का निदेश दिया गया। छठ घाटों एवं इसके इर्द-गिर्द पटाखा छोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। दरभंगा जिला में छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्ध बनाये रखने हेतु 302 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र एवं लाठी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। छठ पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष/सहायक नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। इसके वरीय प्रभार में श्री रमेश कुमार सुमन, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 8987279433) रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष एवं सहायक नियंत्रण कक्ष में एम्बुलेंस एवं आवश्यक दवा एवं उपकरण के साथ चिकित्सक एवं चिकित्सक कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। महाजाल के साथ गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। कनीय अभियंता विद्युत के साथ विद्युत लाईन मैन की प्रतिनियुक्त रहेंगे।

छठ पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 05.11.2016 से 07.11.2016 तक सदर अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ0 गजेन्द्र कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर दरभंगा (मो0 – 9473191319) एवं दिलनवाज अहमद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर दरभंगा (मो0 – 9431800062) रहेंगे, बिरौल अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में मो0 शफीक, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल (मो0 – 9473191321) एवं श्री सुरेश प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल (मो0 – 9431800060) रहेंगे एवं बेनीपुर अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री अमित कुमार अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर (मो0 – 9473191320) एवं श्री अंजनी कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर (मो0 – 9431800061) रहेंगे, कमतौल अंचल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शेख जियाउल हसन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 9431818422/9931652298) एवं श्री रमाशंकर राय, अपर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा (मो0 – 9431822510) रहेंगे।
श्री विवेकानन्द झा, उप विकास आयुक्त, दरभंगा (मो0 – 9431818365) को सदर अनुमण्डल, श्री सत्येन्द्र नारायण चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 8969786759) को बेनीपुर अनुमण्डल एवं डॉ0 राम बाबु कुमार, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 8809827995/8873345768) को बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के छठ पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय एवं क्षेत्र भ्रमण कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos